Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान विरोधी बिल को वापस लेने की मांग

किसान विरोधी बिल को वापस लेने की मांग

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। किसान विरोधी बिल को लेकर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चांद कुरैशी के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। जिसमें राज्यपाल महोदय से किसान विरोधी बिल को वापस लिये जाने की मांग की है।
सेवादल शहर अध्यक्ष नूरुल हुदा लाला राइन गांधी ने कहा कि यह बिल किसान विरोधी है। जो कि भाजपा सरकार ने चुपचाप गलत तरीके से पास किया है। जिसका कांगे्रस पूर्ण रूप से विरोध करती है। महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग एवं उपाध्यक्ष सौरव पोरवाल ने कहा कि मोदी सरकार आज जनविरोधी नीतियों पर चल रही है। बीजेपी सरकार ने किसान विरोधी काला कानून लाकर किसानों को धोखा देने का काम किया है। यह काला कानून पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाने तथा कालाबाजारी बढ़ाने के लिए उपयोगी है। जिससे आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ेगा। पूंजीपति अपनी मनमानी रेट से किसानों से खरीदेंगे और अपनी मनमानी रेट से बाजार में विक्रय करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता ने किसान विरोधी बिल को वापस लिये जाने की मांग की है। अन्यथा कांग्रेस पार्टी किसानों को साथ लेकर सड़कों पर आंदोलन के लिये बाध्य होगी। इस दौरान शैलेंद्र प्रताप सिंह, शिवकुमार, मनीष पचौरी, अंकुर पंडित, मोहम्मद फहीम, कल्लू अंसारी आदि मौजूद रहे।