Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रसपा ने कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाने की मांग

प्रसपा ने कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाने की मांग

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। प्रगतिशील पार्टी महानगर द्वारा एसडीएम सदर को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें जगह-जगह कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाने की मांग की गई हैं  सोमवार को प्रसपा महानगर अध्यक्ष विपिन यादव, राजा का ताल के क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल यादव, संकल्प यादव, अंकित यादव ने उप जिलाधिकारी सदर को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि हर सरकारी कार्य में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। आधार कार्ड बनवाने में जनता परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने एसडीएम से मांग की है कि सदर ब्लॉक के गांव में बने डाकघर, बीज गोदाम, जनसेवा केंद्रों आदि स्थानों पर कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाए जाएं। जिससे ग्रामीण परेशानी से बच सकें।