Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाद की किल्लत से किसान परेशान

खाद की किल्लत से किसान परेशान

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। सहकारी समिति इगोहटा में डिमांड के अनुसार डीएपी खाद न आने से किसानो को पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे किसान परेशान हैं। किसानो को विवश होकर नकद खाद खरीदनी पड़ रही है जिसके लिए धन की व्यवस्था भी इधर उधर से करनी होती है यदि समिति में पर्याप्त खाद मिल जाती तो किसानो को कहीं भी भटकना नहीं पड़ता। समिति से जुड़े इंगोहटा, विदोखर, बण्डा, मवईजार, पलरा, बांकी बाँक, बिलहड़ी आदि गांवों के किसानो ने बताया कि उन्हें सहकारी समिति इंगोहटा से बतौर कर्ज खाद मिल जाती थी फसल आने के बाद खाद का पैसा ब्याज सहित जमा कर देते थे किन्तु इस वर्ष समिति में पर्याप्त खाद न आने से खाद कम मात्रा में मिल पा रही है। जिससे कुछ किसानो को खाद नगद खरीदनी पड़ रही है। वहीं समिति के सचिव अनिल कुमार ने बताया कि सितंबर माह में मात्र दो हजार बोरी खाद ही मिल पायी है, जबकि 10 हजार बोरी का पैसा कंपनी को भेजा जा चुका है। परंतु खाद आपूर्ति बहुत कम हो पा रही है जिसके कारण किसानो को जरूरत के अनुसार खाद नहीं मिल पा रही है। खाद की कमी का रोने रोते हुए किसानो का कहना था कि यदि उन्हे समिति से कर्ज पर खाद समय पर नहीं मिल पाती है तो नगद खाद खरीदने के लिए उनके समक्ष धन की कमी आड़े आएगी तो फसल कम बोई जाएगी और उत्पादन प्रभावित होगा। किसानों ने समिति में पर्याप्त खाद भेजने की मांग की है।