हमीरपुर, अंशुल साहू। कांग्रेसीजनों ने कलेक्ट्रेट स्थित गोल चबूतरे में एकत्रित होकर नेशनल कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष नीलम निषाद के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। वर्तमान में लोकसभा में पास हुए किसानों से जुड़े बिल जोकि पूरी तरीके से किसान विरोधी हैं। किसानों को एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलेगा, वन नेशन एमएसपी होना चाहिए। कीमतें प्यार करना कोई मेकेनिकल नहीं है। उससे निजी कंपनियों को किसानों का शोषण करने का जरिया मिल जाएगा। उनका कहना है कि हमारे देश का किसान पूरी तरह से मजदूर बन जाएगा। यह बिल पास होने से कारोबारी जमाखोरी करना चालू कर देंगे। इससे कीमतों में स्थिरता आएगी। सब सुरक्षा खत्म हो जाएगी व आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी तेजी से बढ़ जाएगी ऐसे बिल का हम कांग्रेसी जन विरोध करते हैं। किसान देश का अन्नदाता है। कांग्रेसियों ने कहा कि हम और हमारी पार्टी किसानों के पूरी तरह समर्थन में है। उक्त कांग्रेसियों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि 18 सितम्बर को तहसील मौदहा में कांग्रेसी नगर व क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम मौदहा को देने गए थे। एसडीएम मौदहा अपने ऑफिस से नहीं निकले। कांग्रेसियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कांग्रेसियों की तरफ से कहा गया कि अपना प्रतिनिधि भेज दें। ज्ञापन देने गए कांग्रेसीजनों ने नारेबाजी व प्रदर्शन शुरू कर दिया। ज्ञापन देते समय प्रदेश महासचिव सलीम अहमद मजदूर, करन अनुरागी, महेश कुमार, कांग्रेस जिला सचिव शहजादा चिश्ती, किसान जिलाध्यक्ष बालजी पांडे, ब्रजेश कुमार बादल एवं कांग्रेसी जन मौजूद रहे।