Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप

घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप

राठ/हमीरपुर, जन सामना । एक महिला ने एक युवक को आरोपित कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने की बात कहते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी वेवा महिला ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10 बजे वह घर में टीवी देख रही थी। उसी दौरान जरिया थाने के पहरा गांव का एक युवक उसके घर में घुस आया। आरोपित किया कि युवक ने दरवाजा बंद कर अवैध तमंचा दिखाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर युवक ने उसे जमकर मारापीटा। शोर मचाने पर युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। बताया कि वह रात में थाने में शिकायत करने गई तो मौके पर जाकर पुलिस ने जांच पड़ताल की। बताया पुलिस ने कमरे से युवक के कपड़े और मोबाइल बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।