राठ/हमीरपुर, जन सामना। 132 केएवी पावर स्टेशन में लगे 40 एमवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर में आई तकनीकि खराबी के चलते क्षेत्र के लोगों को बामुश्किल 10 से 12 घंटे बिजली मिल रही है। पिछले दो दिनों से बिजली की कटौती से गर्मी के चलते लोगों का बुरा हाल हो गया। हालांकि पावर स्टेशन में लगे ट्रांसफार्मर की सेंटी फ्यूजिंग की जा रही है। हमीरपुर रोड स्थित 132 केवीए पावर स्टेशन में चालीस चालीस एमवीए के दो विद्युत ट्रांसफार्मर लगे हैं। इन दो ट्रांसफार्मरों से 4 फीडर निकले हुए हैं। जिससे पूरे इलाके की विद्युत आपूर्ति की जाती है। जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले एक चालीस एमवीके ट्रांसफार्मर में तकनीकि खराबी आ गई थी। विद्युत कर्मियों का कहना था कि गर्मी अधिक पडने से लोड काफी बढ़ गया है। चालीस एमवीए के ट्रांसफार्मर में आई कमी के चलते पिछले दो दिनों से कस्बे और ग्रामीण इलाकों में दो-दो घंटे की बिजली आपूर्ति हो रही है। रात के समय बिजली की कटौती से लोग गर्मी में सो नहीं पा रहे हैं। बिजली न मिलने के कारण पेयजल व्यवस्था भी धड़ाम हो गई है। 33 केएवी पावर स्टेशन के एसडीओ एसपी मिश्रा का कहना था कि एक ट्रांसफार्मर से बिजली कटौती कर हर फीडर को थोड़ी थोड़ी बिजली दी जा रही है। वहीं इस संबंध में 132 केवीए पावर स्टेशन के जेई सोनू कुमार का कहना था कि ट्रांसफार्मर के अंदर भरे तेल में नमी आने के कारण दिक्कत हो रही थी। बताया कि कानपुर से सेंटी फ्यूजिंग मशीन मंगाकर ट्रांसफार्मर की सेंटी फ्यूजिंग कराई जा रही है। इसके लिए करीब 78 घंटे का समय लगता है।