हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण फैलने की आशंका को लेकर लगाए गए लाॅकडाउन के बाद जब से अनलॉक शुरू हुआ है उसके बाद से शहर व जनपद में चोरी व लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं और कल जहां सहपऊ क्षेत्र में बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया था वही बीती रात्रि को शहर के इगलास अड्डा रोड स्थित दो सर्राफा व्यापारियों की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा सेंध लगाकर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी व खलबली मच गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए। साथ ही डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट टीम भी पहुंच गई थी। शहर के कामरेड भगवान दास मार्ग, मुरसान गेट निवासी सर्राफा व्यापारी राजीव रस्तोगी पुत्र स्वर्गीय रामसिंह रस्तोगी की इगलास अड्डा पर धाऊ बाग बगीची के पास रस्तोगी ज्वैलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान है। जबकि इनके पास में ही गांव जोगिया निवासी विष्णु कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद की विष्णु ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान है और उक्त दोनों दुकानों के दुकानदार सर्राफा व्यापारी रोजाना की तरह कल देर शाम को भी अपनी दुकानों को बंद कर घर आए थे। लेकिन आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकानों में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसकी खबर पाकर उक्त दोनों दुकानदार तत्काल मौके पर पहुंच गये।
अज्ञात चोरों द्वारा उक्त दोनों सर्राफों की दुकानों के ताले तोड़ने की बजाय उनके शटरों को तोड़कर व उखाड़कर दुकानों में प्रवेश पा लिया और लाखों रुपए कीमत का माल व नकदी चोरी कर ले गए। पीड़ित सर्राफा व्यापारी राजीव रस्तोगी के मुताबिक अज्ञात चोर उनकी दुकान में से करीब चार से साडे 4 किलो चांदी के आभूषण एवं 10-12 ग्राम सोने के आभूषण तथा 4000 की नगदी चोरी कर ले गए। चोर उनकी दुकान में रखी अलमारी को उठाकर ले गए। उनकी दुकान से थोड़ी दूर आगे पीडब्ल्यूडी के फील्ड में अलमारी पड़ी हुई मिली थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में तोड़फोड़ करते हुए काफी नुकसान किया गया है। जबकि दूसरे सर्राफा व्यापारी विष्णु कुमार के मुताबिक अज्ञात चोर उनकी दुकान में से लगभग 2 किलो चांदी के आभूषण तथा 20 ग्राम सोने के आभूषण तथा 40 हजार रूपये की नगदी को चोरी करके ले गए। चोरी की घटनाओं से पूरे क्षेत्र में भारी खलबली मच गई है तथा घटना की सूचना पाकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई थी।
चोरी की घटनाओं की सूचना पाकर मौके पर सीओ सिटी राम शब्द यादव, थाना हाथरस गेट प्रभारी चतर सिंह राजौरा, डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट टीम मौके पर पहुंच गई तथा पुलिस ने घटना के बारे में छानबीन करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं घटना की रिपोर्ट हेतु व्यापारियों द्वारा थाना हाथरस गेट पुलिस को तहरीर दे दी गई हैं।