Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डिस्ट्रिक्ट बार के चुनाव अपनों को जिताने का दौर शुरू

डिस्ट्रिक्ट बार के चुनाव अपनों को जिताने का दौर शुरू

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव प्रक्रिया के दूसरे दिन नामांकन-पत्रों की बिक्री और पदों पर नामांकन-पत्रों के जमा करने का सिलसिला सुबह से ही चल पड़ा। साथ ही दाऊ बाबा-मां रेवती के जयघोष से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का कार्यालय भी शाम तक गुंजायमान रहा। इसी के साथ रूठे को मनाने और अपनों को जिताने का सिलसिला और रफ्तार पकड़ गया।
डिस्ट्रिक्ट बार के चुनाव ने और रफ्तार पकड़ ली। कुल मिलाकर बार के चुनाव में 9 पदों के लिए निर्वाचन होना है, लेकिन देखना यह है कि नामांकन-पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 25 है। जबकि 28 को नामांकन-पत्रों की जांच होगी। 29 नाम वापसी का दिन होगा। इसके बाद किन-किन पदों पर कितने-कितने नामांकन आते हैं यह तो नामांकन जांच और वापसी का दिनांक संपन्न होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। कुल मिलाकर के जिन पदों पर एक से अधिक दावेदार होंगे उन पदों के लिए निर्वाचन कमेटी ने 9 अक्टूबर का दिन मतदान के लिए मुकर्रर किया है। मंगलवार को खासकर न्यायिक कार्यों की अपेक्षा चुनावी सरगर्मियां का बोलबाला रहा। इस दौरान प्रत्याशी व उनके समर्थक रूठों को मनाने और अपनों को जिताने की पहल में लगे दिखाई दिए। चुनावी रंग में रंगा जिला एवं सत्र न्यायालय का परिसर अब और रंगत लिए जा रहा है।वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए स्वराज ने व कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम के लिए राधेलाल पचैरी के अलावा सहसचिव प्रथम के लिए यतेन्द्रपाल सिंह बघेल ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। इनके साथ दिनेश भारद्वाज, यतीश शर्मा, रामकुमार गुप्ता, परीक्षित सिसोदिया, विपिन पाल बघेल, श्रीनिवास, रविकांत आदि मौजूद थे। जबकि निर्वाचन कमेटी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय किशोर अरोरा, दिनेश बंसल, ठा.रविन्द्र कुमार सिंह, कपिल मोहन गौड़, गोविन्द उपाध्याय, हेमंत वाष्र्णेय आदि मौजूद थे।