Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा नेता पहुंचे बूलगढ़ीः जल्द मिलेगा न्याय

भाजपा नेता पहुंचे बूलगढ़ीः जल्द मिलेगा न्याय

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चंदपा क्षेत्र के ग्राम बूलगढ़ी की एक दलित युवती पर जानलेवा हमला किये जाने के बाद पीड़ित परिवार से मिलकर भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य श्रीमती मंजू दिलेर ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस घिनोना कृत्य करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा और हर सम्भव मदद की जायेगी। प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी व एसपी से मिलकर जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने के लिए आदेशित किया। सांसद पत्नी श्रीमती रजनी दिलेर ने कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा व परिवार की आर्थिक मदद के लिए शासन को लिखा जायेगा। इस दौरान जिला महामंत्री हरीशंकर राणा, भारतीय खाद्य निगम सदस्य डॉ. अविन शर्मा आदि तमाम लोग मौजूद थे।