Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रशासन ने नजूल चौकी से हटवाया अवैध अतिक्रमणः चला बुलडोज

प्रशासन ने नजूल चौकी से हटवाया अवैध अतिक्रमणः चला बुलडोज

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में नजूल की जमीनों व नजूल के भवनों पर अवैध अतिक्रमण जमाए बैठे लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा अब अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाते हुए नजूल की जमीनों व भवनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है और आज प्रशासन द्वारा पालिका की एक और चैकी चुंगी से अतिक्रमण हटाते हुए उसको ध्वस्त कराया गया है। प्रशासन की कार्यवाही से अवैध कब्जेधारियों में भारी खलबली मची हुई है।जानकारी के मुताबिक शहर के किला गेट स्थित सीयल मोड़ पर नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाई गई चौकी चुंगी पर पिछले कई वर्षों से अवैध रूप से कब्जा चला आ रहा था, और इस कब्जे को हटवाने के लिए पालिका प्रशासन द्वारा कई बार नोटिस आदि देने के बावजूद भी अवैध कब्जेधारियों द्वारा नहीं छोड़ा जा रहा था जिसके बाद पालिका प्रशासन द्वारा प्रशासन को अवगत करा कर अवैध कब्जों को हटाने का अभियान शुरू कराया गया है। तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं आईएएस प्रेमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में आज नगर पालिका प्रशासन की टीम द्वारा किला गेट सीयल मोड़ पर बनी चैकी से अवैध कब्जे को हटवाते हुए उक्त बिल्डिंग को बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त कराया गया है। प्रशासन की कार्यवाही से अवैध कब्जेधारियों में भारी खलबली मची हुई है। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के साथ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. विवेकानंद, जेई डम्बर सिंह, टीएसआई संजीव भार्गव, नजूल निरीक्षक यशूराज शर्मा के अलावा आदि अधिकारी, कर्मचारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।