हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नगला चैबे में आज एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने से भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा घटना की सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई थी। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नगला चौबे नई बस्ती निवासी करीब 35 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र राजकिशोर मूल निवासी गांव बहौरा कासगंज ने अपने घर में ही पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली गई। उक्त घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में जहां सनसनी फैल गई। वहीं मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल सीओ सिटी राम शब्द यादव तथा थाना हाथरस गेट प्रभारी चतर सिंह राजोरा पुलिस बल के साथ पहुंच गए तथा पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि मृतक अनिल राजू टेंट हाउस वाले के यहां पर किराए पर रह रहा था और शराब पीने का आदी था तथा उसके शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है तथा मृतक के परिजन भी मौके पर आ गए थे।