हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बाल्मीकि समाज के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए अब बाल्मीकि समाज के सभी संगठनों द्वारा एक जगह आकर सामाजिक संघर्ष के लिए समिति गठित कर सभासद अजय राज को समिति का संयोजक चुना गया है तथा बाल्मीकि समाज के संगठनों द्वारा संयोजक चुने जाने पर जहां हर्ष व्यक्त किया है। वहीं थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी की घटना को लेकर घोर निंदा की गई है। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार डब्बू ने बताया है कि थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी की घटना को लेकर समाज का एक प्रतिनिधि मंडल पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा से मिलेगा और उनको ज्ञापन सौंपेंगा तथा बाल्मीकि समाज की बेटी के साथ घटित घटना को लेकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के साथ-साथ उसका उपचार कराने हेतु मांग करेगा। उन्होंने कहा है कि प्रतिनिधि मंडल पालिका अध्यक्ष से मांग करेगा कि पीड़िता को सरकार से 50 लाख की आर्थिक सहायता और उसका उपचार दिल्ली के एम्स में कराया जाए। साथ ही गांव में भय व्याप्त होने पर परिवार को सरकारी आवास एवं परिवार में सरकारी नौकरी की व्यवस्था कराई जाए व साथ ही सुरक्षा भी दिलाई जाए।