Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तहसील सदर में बनेगा माॅडर्न टाॅयलेट

तहसील सदर में बनेगा माॅडर्न टाॅयलेट

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद द्वारा आम नागरिकों की जन सुविधा हेतु नगर में लगातार माॅर्डन टाॅयलेट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर एवं प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद द्वारा 14वाॅ वित्त आयोग के अंतर्गत तहसील परिसर में माॅर्डन टाॅयलेट निर्माण का कार्य प्रारम्भ कराया गया। तहसील परिसर में बने हुये पुराने शौचालय को तोडकर आधुनिक सुख सुविधा वाला माॅर्डन टाॅयलेट का निर्माण कार्य कराया जायेगा। आज टाॅयलेट निर्माण के सम्बंध में कार्यवाही पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा द्वारा प्रारम्भ करायी गयी।  पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि इस स्थान पर टाॅयलेट निर्माण हो जाने से तहसील आने वाले वादकारियों, अधिवक्ताओं व जाम जनता को भी लाभ मिलेगा। यह टाॅयलेट शीघ्र ही बनकर पूर्ण हो जायेगा। नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर माॅर्डन टाॅयलेट का निर्माण नागरिकों की सुविधा हेतु कराया जा रहा हैं। इस अवसर पर पालिका परिषद के सहायक अभियन्ता डम्बर सिंह, अवर अभियन्ता महेशचंद्र शर्मा भी उपस्थित थे।