Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वेतन से कटौती पर नगर निगम में आऊट सोर्सिग कर्मचारियों की बैठक

वेतन से कटौती पर नगर निगम में आऊट सोर्सिग कर्मचारियों की बैठक

कानपुर नगर, जन सामना। मंगलवार को कानपुर नगर निगम में कर्मचारी संयुक्त संघ 6828 के कार्यालय में हरीओम बाल्मीकी के नेतृत्व में ठेकेदार कर्मचारियों के कम वेतन व अवकाश का पैसा काटने के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिसमें कर्मचारियों ने अपनी-अपनी समस्या बताई जिसमे कर्मचारियों को कम वेतन, वेतन में कटौती, दो बीट में काम कराने साथ सहयोग कराना जिसका ओवर टाईम नहीं दिया जाना, सफाई नायकों द्वारा जबरन दस्तूरी न देने पर चार पॉच फर्जी नागे करना शिकायत करने पर डियूटी से हटाना इत्यादि समस्यायें रही।

जिसमे यह तय हुआ कि कानपुर नगर नगर आयुक्त को एक हफ्ते के अन्दर ज्ञापन देकर समस्या का कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने का अनुरोध किया जायेगा और यदि कर्मचारियों की समस्या को अनसुनी किया जायेगा तो मजबूर कर्मचारियों को आन्दोलन करना पड़ेगा।
मीटिंग में उपस्थिति हरीओम बाल्मीकि (महामंत्री), राम गोपाल चौधरी, धर्मेन्द्र बाल्मीकि, शैलेन्द्र कैथेल, अमरनाथ सुदर्शन, जीतू पैन्थर, प्रदीप बाल्मीकि, संजय गौर, लाला राम चौधरी, अतुल खन्ना, राजा, मोनू, मनोज कुमार, अरुण राज, रामबाबू, रवि कुमार, रमन, जितेंद्र, रज्जु, पार्वती, कमला, सुनीता, सतीश, वीरेंद्र, दिनेश, शानू हजारिया, सचिन, सागर, संदीप, गोरेलाल, अनुज, सिकंदर, प्रवेश, राजेंद्र, अमन, बृजेश कुमार, भैरव प्रसाद आदि अन्य लोग उपस्थित थे। अध्यक्षता रमेश ने व संचालन चमन खन्ना ने की।