चंदौली, जन सामना। चंदौली जिले की मुगलसराय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जीटीआर ब्रिज मुगलसराय के पास घेराबंदी कर मोटरसाइकिल से जा रहे दो तस्करों को पकड़ कर उनके पास से 30.687 किग्रा गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाने लाने के बाद पुलिस ने उन्हें संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई करने की तैयारी में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक चंदौली हेमंत कुटियाल के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में मुगलसराय थाना प्रभारी शिवानंद मिश्र तथा उनकी टीम ने यह बरामदगी की है। बताया गया कि पकड़े गए लोग बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट से बिहार से गांजा लेकर मुगलसराय बनारस होते हुए जौनपुर जाने की फिराक में थे, जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम करिया सिंह निवासी मुर्तजाबाद थाना केराकत जौनपुर तथा अखंड प्रताप यादव निवासी मुफ्तीगंज थाना केराकत जौनपुर बताया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उप निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह, उप निरीक्षक विपिन सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद भारद्वाज, हेड कांस्टेबल प्रेम चंद्र सिंह, कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार यादव शामिल रहे।