मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । कस्बे के तहसील प्रांगण में आज वकील और लेखपाल के बीच हुआ विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है। अधिवक्ता अशोक कुमार त्रिपाठी ने एसडीएम मौदहा को दिए अपने शिकायती पत्र देकर बताया कि आज सुबह जब वह एक वसीयत नामे में रिपोर्ट लगवाने के लिए लेखपाल अवध नरेश केे पास गया था। तो लेखपाल कहने लगा कि सुबह सुबह बिना पैसे के कोई काम नहीं होता है। इस पर अधिवक्ता ने कहा कि यही फाइल दो सप्ताह पहले भी दी गई थी तो उक्त लेखपाल कहने लगा कि फाइल खो गई तो मै क्या कर सकता हूँ। इसके बाद हम उक्त लेखपाल की शिकायत तहसीलदार मौदहा से करने गए, तो वहीं पर मौजूद लेखपाल ने वकीलों को दलाल जैसे शब्द कहे। जो अधिवक्ताओं की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना है।