Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपा नगर अध्यक्ष ने किया बूथ कार्यकारिणी का गठन

सपा नगर अध्यक्ष ने किया बूथ कार्यकारिणी का गठन

हमीरपुर, अंशुल साहू। मुख्यालय के ब्लाक कुरारा के ग्राम पडुई, लल्ली का डेरा, पारसी का डेरा, कुतुबपुर, पटिया, भौली, बचरौली, सिमरा आदि ग्रामीण अंचलों में कुरारा नगर अध्यक्ष अभिषेक वर्मा समाजवादी पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। अभिषेक वर्मा ने बताया कि समाजवादी पार्टी को 2022 की लड़ाई को ध्यान में रखते हुए सपा संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव को भी ध्यान में रखकर बूथ व सेक्टर संयोजकों का गठन किया गया है। बूथ व सेक्टर गठन के समय राहुल कबीर, राजेश कबीर, मोहम्मद इकबाल, प्रदीप सैनी, कमलेश कबीर, हिमांशु कबीर, पंकज दोहरे, भगवान दास कबीर, लालजी कबीर, लखन कबीर, वाणी कबीर, मिथुन कबीर, महेंद्र वर्मा, सुनील कबीर, अर्पण कबीर, योगेश कबीर, अरविंद, रामशंकर, शोभित अहिरवार, अंकित कबीर आदि सपा कार्यकर्ता