सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। राष्ट्रीय राज मार्ग में एक युवक को जेवरात के साथ धन दोगुना करने का लालच देकर टप्पेबाजों ने इगोहटा गांव के एक गरीब युवक से एक लाख के जेवरात व 28 हजार की नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए। गरीब अपनी नासमझी पर दुःख जताते हुए पुलिस से शिकायत की है। थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम इंगोहटा निवासी रविकरण पुत्र शिवराम साहू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बुधवार की दोपहर 3 बजे साइकिल से सुमेरपुर जा रहा था कि तभी ब्लॉक के पास दो अज्ञात लोग बाइक से उसके पास आए और उसे रोककर धन व जेवरात दोगुना करने का लालच देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। पहले उन्होंने उसके पास से 3 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद घर से जेवरात व नगदी लाने तथा यह बात किसी को भी न बताने को कहा तो वह तैयार हो गया। जिसे बाइक सवार एक व्यक्ति उसे लेकर इंगोहटा गया और घर से दूर खड़ा हो गया। वह बिना किसी को बताए पत्नी के एक लाख के जेवरात व 25 हजार की नगदी लेकर उसके पास गया तो उसे पुनः उसी स्थान की ओर ले गया। राष्ट्रीय मार्ग में प्रेम नगर के पास उसकी साइकिल के साथ मिल गया तो वहीं पर रुक कर उससे जेवरात व नगदी ले ली और उसे आंख बंद कर सड़क से नीचे उतर कर जाने तथा पीछे मुड़कर न देखने को कहा। वे दोनों लोग सड़क पर ही खड़े थे। तब वह सड़क से नीचे उतर कर खेतों की ओर गया और कुछ समय बाद जब किसी प्रकार की आहट नहीं मिली तो उसने मुड़कर देखा तो वहां कोई नहीं था। तब उसने समझा कि उसे ठग लिया गया। उसने पुलिस को बताया कि वे लोग बिना नंबर लाल रंग की फ्रीडम बाइक लिए थे। एक काले कपड़े पहने था जबकि दूसरा चैखाना वाली शर्ट पहने था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर टप्पेबाजों का पता लगाकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। आगे क्या होता है वक्त पर पता चलेगा। बताया जाता है कि टप्पेबाजी का शिकार होने वाला युवक गरीब है। तथा वह इंगोहटा में समाचार पत्र वितरित करने का काम करता है।