Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गोली लगने से सिक्योरिटी गार्ड घायल

गोली लगने से सिक्योरिटी गार्ड घायल

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्रांगर्त विद्युत विभाग कार्यालय पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड खुद की गोली लगने से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए आगरा भेजा गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र लेबर कालोनी रेलवे फाटक के पास स्थित विद्युत विभाग कार्यालय पर सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात थाना मक्खनपुर क्षेत्र चमरोली निवासी 55 वर्षीय कुंवरपाल पुत्र अतर सिंह के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आनन- फानन में उपचार को जिला अस्पताल लाया गया। जहां ड्यिूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार दिया। जहाॅ विद्युत विभाग से अधिशासी अभियंता आरपी सिंह भी पहुँच गए। घायल ने बताया आज वह अपनी डबल बैरक बंदूक में राउंड लोड कर सफाई कर रहा था। तभी उसकी गलती से फायर हो गया और उसके ही पैर में गोली लग जाने से वह घायल हो गया। वहीं अधिशाषी अभियंता आरपी सिंह ने भी बताया विद्युत विभाग का राजस्व जमा करने के लिए बैंक जाने से पूर्व उक्त सिक्योरिटी गार्ड अपनी डबल बैरक बंदूक की सफाई के दौरान गोली चलने से घायल हो गया, जिसका उपचार कराया जा रहा है।