फिरोजाबाद। किसान विरोधी बिल को लेकर पीस पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। वहीं जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया हैं। जिसमें किसान विरोधी दोनों बिलों को वापस लेने की मांग की है।
पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो वर्तमान में जो कृषि सुधार अधिनियम बनाया है। यह कानून किसी भी तरह से किसानों के हित में नहीं है। इस कानून के अनुसार किसानों की फसल खरीद कर कारपोरेट घराने, जमाखोरी, भरपूर भंडारा कर कालाबाजारी करेंगे। जिससे प्रभाव कीमतों पर पड़ने से महंगाई बढ़ेगी। जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी बिल वापस लिये जाने की मांग की है। इस दौरान वसीम उद्दीन अंसारी, इमरान मंसूरी, अनीश बेग, रिजवान अली, आबिद अली, मूवीना बेगम, सीबा खान, समीना बेगम, शमशाद कुरैशी, आशू यादव, इमरान कुरेशी, सभासद शाहरुख, गिरिराज सिंह, सज्जन सिंह भारती, अंशुल यादव, बृजेश यादव, रिंकू यादव, शफीक अहमद, गुड्डू निसार, अहमद, युसूफ, रईसा बेगम, शहनाज बेगम, साइना बेगम, रफीगंज बेगम, मोहम्मद मुबीन आदि मौजूद रहे।