फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव रेशम, हथकरघा, वस्त्र उद्योग विभाग रमा रमण ने सोमवार को जनपद भ्रमण के दौरान जिले के आला अधिकारियों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्याें, कोविड-19 एवं संचारी रोग नियंत्रण एवं मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 14 सितम्बर को आयोजित वीडियो कांफ्रेंस हेतु निर्धारित निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान उन्होने जनपद के विकास कार्यों पर जोर देते हुए कहा कि कोरोना के बचाव व सावधानियों के साथ विकास के कार्यांे में तेजी लाए, जिस प्रकार पहले कार्य करते थे उससे भी अधिक गति से कार्य करें। उन्होने कहा कि कोरोना हमारे विकास के कार्यों में बाधक नही बनने पाए, अब कोरोना पर काफी काबू पाया जा रहा है और जनपद में एक्टिव मरीज की संख्या भी कम हो रही है। ऐसी स्थिति में सभी प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी पूरे मनोयोग से अपने प्रशासनिक दायित्वों को पूरा करने में जुट जाए। उन्होने राजस्व संग्रह करने पर जोर दिया और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह दिए के गए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करें, ताकि कोविड-19 से लड़ने व विकास के कार्याें के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जा सके। उन्होने कहा कि जिन निर्माण परियोजनाओं में धनराशि अवमुक्त हो गई है उनमें कार्य तेजी से किया जाए और जिन परियोजनाओं के लिए धनराशि अवमुक्त नही हुई वह कार्यालयाध्यक्ष अपने विभाग से सम्पर्क कर धनराशि अवमुक्त कराए। उन्होने कहा कि किसी भी परियोजना के लिए धनराशि मिलने में कहीं कोई परेशानी हो तो मुझे बताया जाए। उन्होने कहा कि जनपद के विकास की परियोजनाओं के लिए धनराशि की कोई कमी नही आने दी जाएगी। बैठक के दौरान उन्होने 10 करोड़ से 50 करोड़ लागत की जनपद की 6 बडी परियोजनाओं की समीक्षा कर, गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने अमृत योजना अंतर्गत नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्याे, पार्काें का निर्माण व सौन्दर्यीकरण को बढिया कराने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए। बैठक में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट कुवंर पकंज, नगर आयुक्त विजय कुमार के अलावा समस्त एसडीएम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नीता कुलश्रेष्ट, सीएमएस डा. आलोक सहित सम्बन्धित अधिकारी व चिकित्सक आदि मौजूद रहे।