
केडीए सभागार में जनता दर्शन का आयोजन कर उपाध्यक्ष ने आवंटियों की सुनी समस्याएं जिसमें सम्पत्ति, फ्री-होल्ड, निबन्धन, नामान्तरण, अवैध कब्जा एवं रिफण्ड आदि से जुड़े 40 आवेदन आये जिसे तुरन्त एवं समय से निस्तारण के लिए उपाध्यक्ष ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही कार्य में लापरवाही न करने की हिदायत भी दी।
जनता दर्शन में मुख्यरूप से केडीए सचिव एसपी सिंह, अपर सचिव डॉ गुडाकेश शर्मा, मुख्य अभियंता डी सी श्रीवास्तव, एसके नागर, बसन्त लाल, आशु मित्तल, मुकेश अग्रवाल, नगर नियोजक ज्योति प्रसाद, विधि अधिकारी शशि भूषण राय सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।