कानपुरः जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण ने विकसित किया बायोमेट्रिक फाइल मूवमेन्ट सिस्टम साफ्टवेयर अब नहीं हो पायेगा पत्रावलियों का गायब होने का खेल।
इसके माध्यम से कौन सी पत्रावली किस विभाग में किसके द्वारा कब रिसीव और डिस्पैच की गयी है इसका आसानी से पता लगाया जा सकता है।
इसके संचालन के लिए सभी सम्बधित कर्मचारियों को अपट्रान कम्पनी के प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण दिया।