Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेसिंग व मास्क लगाने का हो पालन- जिलाधिकारी

गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेसिंग व मास्क लगाने का हो पालन- जिलाधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना। गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने कार्यक्रमों के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए। जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जयंती 2 अक्टूबर को 151 वें गांधी जयंती समारोह को कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क लगाने का शतप्रतिशत पालन किया जाये। उन्होने कहा कि गांधी जयंती के अवसर प्रातः 7 बजे नगर के प्रमुख चैराहों पर गांधी जी के प्रिय भजनों का प्रसारण किया जायेगा तथा समस्त नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों की अनुसूचित जाति बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा और प्रातः 09 बजे सभी सरकारी भवनों, विद्यालयों एवं अन्य संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा, तथा महात्मा गांधी के एक बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जाए। उसके बाद गांधीजी के जीवन संघर्ष उनकी देशसेवा उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाए विशेष रूप से निर्बललो एवं कमजोरो के कल्याण संबंधी अंत्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के संबंध में उनके विचारों का संक्षेप में परिचय दिया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा जिला कारागार में बंदियों को प्रातः 10.00 फल मार्क्स आदि दिए जाएं व वृद्धाश्रम में 2.00 बजे वृद्ध जनों को फल मार्क्स सैनिटाइजर शाल आदि उपलब्ध कराए जाएं तथा कुष्ठ रोगियों एवं निराश्रित व्यक्तियों के सहायतार्थ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा । जिलाधिकारी ने कहा कि 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ हो रहा है। जिसका शुभारंभ सही तरीके से किया जाए व क्षेत्र में साफ सफाई अभियान चलाकर कराएं कहीं किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली चाहिए। बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी विद्युत, जल निगम आदि अधिकारियों के अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की।  बैठक मे अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, एसडीएम आनंद कुमार सिंह, दीपाली भार्गव, आर सी यादव, राम शिरोमणि, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत नगर पालिका, जेल अधीक्षक, जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार चौहान, जिला कृषि अधिकारी, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।