Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरकारी भूमि पर कब्जा कर मकान बनवा रहा है दबंग प्रधान

सरकारी भूमि पर कब्जा कर मकान बनवा रहा है दबंग प्रधान

कौशांबी, जन सामना। विकासखंड नेवादा के बरियावां गांव में ग्राम प्रधान सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान का निर्माण करा रहा है अवैध तरीके से लोगों के विरोध करने पर वह उनसे गाली गलौज कर मारपीट की धमकी देता है। विकासखंड नेवादा के वरियावा गांव में सरकारी भूमि संख्या 226 रकबा नंबर 0.14 80 है। बहुत ही कीमती जमीन है। ग्राम प्रधान काफी दिनों से नजर गड़ाए बैठा था। ग्राम के उस जमीन से काफी लोगों का आवागमन भी होता है। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने उस भूमि पर कब्जा कर मकान का निर्माण शुरू कर दिया है। गांव के लालचंद पटेल, जतन लाल, राम सजीवन, सुरेंद्र कुमार, भैया लाल यादव, बबलू यादव आदि लोग कहना है कि उन्होंने मौके पर जाकर रास्ते की जमीन निर्माण करने का विरोध किया। विरोध करने पर ग्राम प्रधान अभद्रता से पेश आया। गांव वासियों ने मंगलवार को उप जिला अधिकारी से जाकर मामले की शिकायत की। उप जिला अधिकारी ज्योति मौर्या ने तहसीलदार श्याम कुमार को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। वहां के गांव के लोगों को आश्वासन दिया है कि आप लोगों को न्याय जरूर मिलेगा। आप लोग परेशान न हो, मेरे रहते हुए कोई माफिया रास्ते को रोक नहीं सकता।