फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। माथुर वैश्य मण्डलीय परिषद की एक बैठक आगामी रक्तदान शिविर को लेकर फिरोजाबाद क्लब में आयोजित की गई। बैठक में रक्तदान शिविर को लेकर शिविर के प्रभारी व सहप्रभारी से चर्चा कर आगे रणनीति बनाई गई। माथुर वैश्य मण्डलीय परिषद के मीडिया प्रभारी दीपक गुप्ता कालू ने कहा कि परिषद द्वारा रक्तदान शिविर का प्रारम्भ दो अक्टूबर को लक्ष्मी ब्लड बैंक से शुरू होगा। जो कि छह दिसम्बर को जिला अस्पताल में अंतिम रक्तदान शिविर लगाकर समाप्त होगा। मण्डलीय परिषद द्वारा कुल 10 शिविर लगायें जायेंगे। बैठक में मंडल मंत्री शंकर गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। इसलिए सभी व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मण्डलाध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा ने कहा कि रक्तदान करने से हम कैंसर और दिल की गंभीर बीमारियों से बचते हैं और ब्लड डोनेट करने से हमारे शरीर में नया ब्लड बनता है। जिसे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं। बैठक का संचालन डा. मधुरिता गुप्ता ने किया। इस दौरान बबिता शंकर गुप्ता, मीना गुप्ता, अलका गुप्ता, प्राचीर सेठ, देश दीपक राजा, प्रदीप कैला देवी, विजय टाइगर, प्रशांत गुप्ता, मनीष गुप्ता, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।