Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एल टाउन क्रिकेट एकेडमी ने 12 रनों से जीता मैंच

एल टाउन क्रिकेट एकेडमी ने 12 रनों से जीता मैंच

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। एल टाउन क्रिकेट एकेडमी शिकोहाबाद व यूथ क्रिकेट एकेडमी इटावा के मध्य जीआईसी कॉलेज ग्राउंड में मैच खेला गया। जिसमें एल टाउन क्रिकेट एकेडमी के कप्तान मोहित यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 35 ओवरों में 235 रनों का लक्ष्य रखा। बल्लेबाज मोहित यादव 42, कमलमुनि 42, सनी मखीजा 28 एवं शिवांक यादव ने 9 गेंद में 20 रन बनाकर अपना बहुमूल्य योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे यूथ क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए। जिसमें इशांक 73, प्रिंस 37, राज 20 रनो का योगदान दिया। शानदार मुकाबले में एल टाउन क्रिकेट एकेडमी ने 12 रनों से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहित यादव को दिया गया। मैच के दौरान यूथ क्रिकेट एकेडमी के कोच शशांक पाठक मौजूद रहे। साथ ही एल टाउन क्रिकेट एकेडमी शिकोहाबाद के कोच पावन शर्मा ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।