शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। शासन के निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन ने बंदी के दौरान छूट की घोषणा की थी। इस दौरान बाजार खोलने के दिन का भी निर्धारण किया गया था। नगर में बुधवार को बाजार पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन व्यापारियों ने प्रशासन और शासन के आदेश को दरकिनार करते हुए बुधवार को भी शहर में बाजार सामान्य दिनों की तरह खोल दिया। ऐसे में लोग खरीदारी करने के लिए भी पहुंचने लगे। हालांकि कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। प्रशासन के अधिकारी भी बाजार में गश्त करते रह। लेकिन डीएम के आदेश का पालन कराने को लेकर वह जरा भी संजीदा नहीं दिखे। न ही उन्होंने किसी दुकानदार को रोका-टोका। कटरा बाजार, बड़ा बाजार को पूर्ण बंदी का आदेश होते हुए भी यहां अधिकांश दुकानें खुली हुई थी। जहां कुछ दुकानों पर अच्छे खासे ग्राहक थे। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक्स आइटमों की दुकानें भी खुली थीं। कुछ दुकानदार आधा शटर गिराकर दुकानें खोलकर बैठे थे। सब्जी मंडी बाजार में भी पूरा बाजार दिनभर खुला रहा। यहां व्यापारियों ने जिला प्रशासन का आदेश नहीं माना। साथ ही व्यापारियों द्वारा दुकानों पर शारीरीक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था। यहां पर व्यापारी केवल कमाई में ही लगे दिखाई दिए। वहीं, ग्राहक भी जल्दबाजी में इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे थे। अधिकांश कपड़ों की दुकानें खुली थीं।