Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आचार संहिता लगते ही उतारे गए होर्डिंग-बैनर

आचार संहिता लगते ही उतारे गए होर्डिंग-बैनर

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। फिरोजाबाद जनपद के टूण्डला में विधानसभा उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद जिले में आचार संहिता को लेकर कड़ा रुख दिखाई पड़ा। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राजनीतिक दलों का होर्डिंग-बैनर और पोस्टर हटवाया। आदर्श आचार चुनाव संहिता लागू होने के बाद बुधवार को सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के होर्डिंग तथा बैनर-पोस्टर हटाने का काम शुरू हो गया। नगर पालिका परिषद के ईओ अवधेश कुमार के निर्देशन में सफाई निरीक्षक दिनेश यादव ने शहर में अभियान चलाकर तहसील तिराहा, कटरा बाजार, स्टेशन रोड, बडा बाजार, सुभाष तिराहा पर लगाए गए राजनीतिक दलों के बैनर व पोस्टर हटाकर जब्त कर लिए।