शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। अटेवा के पदाधिकारियों ने बुधवार को नगर में जिलाध्यक्ष आवास पर आयोजित एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दो अक्टूबर को आयोजित होने वाली महात्मा गांधी की जन्म जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाने हेतु दृढ़ संकल्प लिया। और कहा जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी, तब तक संपूर्ण भारतवर्ष के समस्त सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल कराने हेतु, राष्ट्रीय कर्मचारी संगठन एनएमओपीएस के बैनर तले संघर्षरत रहेंगे।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में अटेवा फिरोजाबाद ने जिले के सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि पुरानी पेंशन बहाल कराने के इस महायज्ञ में सभी अपनी-अपनी अनिवार्य आहुति अवश्य दें। इस अवसर पर सभी कर्मचारी अपने अपने विद्यालय में सीमितता के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दृढ ़संकल्प के रूप में एक सूत का धागा बांधते हुये शपथ लें और रामधुन गाते हुए सरकार को सन्मति दें की मंगल भावना भाते हुए दोपहर 3ः00 से सांयकाल 6ः00 तक आयोजित होने वाली ट्विटर पर हेस्टैग के साथ ओ पी एस टाइप करते हुए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रेलमंत्री व मुख्यमंत्री को ट्विट कर अपना विरोध प्रदर्शन करें। बैठक में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कृष्ण, जिला अटेवा महिला अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव व जिला महामंत्री सहदेव चौहान सहित अनेकों अटेवियन्स मौजूद रहे।