Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो बच्चो सहित महिला ने खुदखुशी करने का किया प्रयास

दो बच्चो सहित महिला ने खुदखुशी करने का किया प्रयास

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। थाना नगला सिंघी के गांव ठार छिद्दा ऐलाई थाना नगला सिंघी में एक माँ ने अपने दो बच्चों का गला दबा कर मारने की कोशिश और खुद भी मरने के लिए फाॅसी लगाने का प्रयास किया।  बताते चले कि थाना नगला सिंघी के गांव ठार छिदा ऐलाई निवासी शिव शंकर की 32 वर्षीय पत्नी ममता देवी ने अपने पांच वर्षीय पुत्र हर्षित सागर, तीन वर्षीय पुत्र लक्की सागर को आज सुबह गला दबाने का काफी प्रयास किया। अंत में स्वंय को फांसी लगाने के लिए रस्सी पर लटक गयी। उसी दौरान किसी तरह पति की नजर उक्त लोगों पर पड गयी। पत्नी को फंदे से उतारने के बाद बच्चो सहित आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर दौडा। जहाॅ चिकित्सक ने दोनो बच्चो को खतरे से बाहर बताया तीनों लोगों के गले में निशान थे। वही पति ने कहा कि पत्नी का कुछ दिनों से दिमागी संतुलन ठीन नही चल रहा है।