कानपुरः जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण परिसर में बुधवार को प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आवास एवं शहरी नियोजन विभागाध्यक्षों के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर बैठक सम्पन्न हुई।
केडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व बैठक हुई बैठक में जियो टैगिंग, रोड डायरेक्ट्री बनाने एवं सड़कों का गड्डामुक्त किये जाने, लैण्ड पुलिंग, अर्जित आय की प्रगति एवं अर्जित आय के सापेक्ष प्रशासनिक व्यव की प्रगति का विवरण, जनहित गारन्टी पोर्टल, ऑनलाइन रिफण्ड, फ्री-होल्ड, ऑनलाइन म्यूटेशन व आवंटन हेतु ऑनलाइन पंजीकरण सम्बधी आवेदन की प्रगति, मा. न्यायालय में याचिकाओं के निस्तारण के सम्बंध में समीक्षा की गयी।
साथ ही सम्पत्तियों के निरस्तीकरण, पुर्नआवंटन, पुर्नबहाली के सम्बंध में चर्चा की गयी, यह निर्देश दिया गया कि पिछले दो वर्षों की मानचित्र स्वीकृत हेतु ऑनलाइन आवेदन के निस्तारण की प्रगति रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करायें ।
इसके ही साथ प्रमुख सचिव ने कहा कि प्राधिकरण नियमानुसार अपनी बोर्ड बैठक कराते रहें ।
एकमुश्त समाधान योजना वाले आवेदनों के निस्तारण के भी निर्देश दिए।
बैठक के बाद केडीए उपाध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों को एजेण्डा में लम्बित दर्शाये गये प्रकरणों को अविलम्ब निस्तारण कर अवगत कराने के निर्देश दिये अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में मुख्यरूप से केडीए सचिव एसपी सिंह, अपर सचिव डॉ गुडाकेश शर्मा, वित्त नियंत्रक वीके लाल, संयुक्त सचिव केके सिंह,विशेष कार्याधिकारी आलोक कुमार वर्मा, मुख्य अभियंता एसके नागर, बसन्त लाल, नगर नियोजक ज्योति प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में वीडयो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्राधिकरण मामलों पर हुई चर्चा