Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मनोरंजन » हसीना या करिश्मा, सोनी सब के शो ‘मैडम सर’ में कौन खुद को बेहतर एसएचओ साबित करेगी

हसीना या करिश्मा, सोनी सब के शो ‘मैडम सर’ में कौन खुद को बेहतर एसएचओ साबित करेगी

अपने दिल को अपने हाथों में लेकर चलने वाली, सोनी सब के शो ‘मैडम सर’ की चार महिला पुलिस अधिकारी उनके पुलिसिंग करने के अनोखे अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करने में कभी भी असफल नहीं हुई हैं। अपने अनूठे अंदाज से कई मुश्किल मामलों को हल करने के बाद, करिश्मा सिंह (युक्ति कपूर) लखनऊ में महिला पुलिस थाने में एसएचओ (स्टेशन हाउस ऑफिसर) बन गई है, जो प्यारी हसीना मलिक (गुलकी जोशी) के साथ है। अब उस पुलिस स्टेशन में दो एसएचओ हो गए हैं, दोनों अपनी-अपनी अलग विचारधाराओं का उपयोग करके मामलों को हल करने की कोशिश कर रहे हैं।
हालांकि करिश्मा अस्थायी एसएचओ है, वह यह साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी कि उसके पुलिसिंग करने का तरीका हसीना से बेहतर हैं। पुलिस स्टेशन में आए नए केस के साथ, करिश्मा और हसीना दोनों को यह मौका मिला है कि वह इसे अपनी तरह से संभाल सकें। दो सोशल मीडिया हस्तियों ने एक-दूसरे पर उनकी चीजे चुराने का आरोप लगाया और अब सच्चाई का पता लगाना इन दोनों एसएचओ पर निर्भर है।
करिश्मा अपने तरीके से चोर को पकड़ने के लिए चोरों की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करती है, लेकिन वह चोर को पकड़ने में नाकाम रहती है. अब हसीना यह काम अपने ऊपर लेती है। वह एक पार्टी का आयोजन करती है जहां असली चोर के आने की उम्मीद होती है, लेकिन वहां अचानक कुछ और ही हो जाता है।
क्या वह चोर को ढूंढ पाएंगे या उनके बीच का ये कॉम्पिटशन पुलिस स्टेशन के लिए समस्या पैदा कर देगा?करिश्मा सिंह की भूमिका निभा रही युक्ति कपूर ने कहा, ‘दर्शकों के लिए यह देखना बहुत ही मजेदार होने वाला है क्योंकि अब पुलिस स्टेशन में दो एसएचओ होंगे। करिश्मा और हसीना की हमेशा से ही अलग-अलग विचारधाराएं रही हैं, और वो मामलों को अपनी-अपनी तरह से सुलझाने की कोशिश करते हैं और कभी कभी एक-दूसरे से सहमत भी होते हैं। हालांकि, अब करिश्मा को अस्थायी एसएचओ के रूप में नियुक्त किया गया है, इसलिए अब उसका मुकाबला करिश्मा के साथ है, और वो अब केस को बेहतरीन तरह से हल करने की कोशिश कर रही है। वह इसमें सफल होती है या नहीं, आगामी एपिसोड्स दर्शकों के लिए बहुत ही मनोरंजक होने वाले हैं।’
हसीना मलिक की भूमिका निभा रही गुलकी जोशी ने कहा, ‘हसीना बिना हिंसा किए मामले को सुलझाने में यकीन करती है जबकि करिश्मा की विचारधारा उससे बिलकुल अलग है। हालांकि करिश्मा हसीना के साथ अस्थायी एसएचओ के रूप में नियुक्त है, दोनों में से किसकी पुलिसिंग करने का तरीका ज्यादा बेहतर है यह साबित करने की कोशिश करनी होगी. एक-दूसरे के तरीके से तालमेल बिठाने की कोशिश भी करनी होगी । दर्शकों के लिए यह देखना वाकई मजेदार होगा कि दोनों के बीच यह प्रतियोगिता हेल्दी होगी या फिर इससे कुछ समस्याएं पैदा हो जाएंगी।’