Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गलियों का निरीक्षण कर साफ सफज्ञई का दिया निर्देश

गलियों का निरीक्षण कर साफ सफज्ञई का दिया निर्देश

फिरोजाबाद। शहर के वार्ड नं0 64 मौ0 शीशग्रान में विगत लगभग 35 वर्ष से पेयजल की गम्भीर समस्या बनी हुई थी। उक्त समस्या के निराकरण हेतु वार्ड की विभिन्न गलियों में उ0प्र0 जल निगम, फिरोजाबाद द्वारा पाइप लाइन बिछाई जा रही है। उक्त समस्या को दृष्टिगत रखते हुए आज महापौर नगर निगम नूतन राठौर द्वारा वार्ड नं0 64 शीशग्रान की विभिन्न गलियों का निरीक्षण उ0प्र0 जल निगम के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार, महाप्रबन्धक (जल) रामबाबू, सहायक अभियंता (जल) शिवराज वर्मा व अवर अभियंता उ0प्र0 जल निगम फिरोजाबाद अनीश तथा सफाई निरीक्षक संजीव चैरसिया के साथ भ्रमण किया गया। भ्रमण के समय महापौर द्वारा उ0प्र0 जल निगम के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार को निर्देश दिए गये कि उक्त वार्ड की विभिन्न गलियों के निवासियों की पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु उक्त वार्ड की विभिन्न गलियों में अविलम्ब गुणवत्तापरक पाइप लाइन बिछाते हुए क्षेत्रीय निवासियों को अविलम्ब पेयजल के कनैक्शन करवाना सुनिश्चित करें। उक्त पाइप लाइन बिछवाने एवं पेयजल के कनैक्शन होने के उपरान्त विगत वर्षों से चली आ रही पेयजल की गम्भीर समस्या का निराकरण हो जाएगा।निरीक्षण के समय उपस्थित सफाई निरीक्षक संजीव चैरसिया को महापौर द्वारा दिशा-निर्देश दिए गये कि वह वार्ड की सभी गलियों में उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए समय से कूड़ा उठवा दिया जाये। इसके अतिरिक्त नालियों की तलीझाड़ सफाई कराते हुए नालियों से निकाली गयी सिल्ट को भी समय से उठवा दिया जाये। यदि सफाई कार्य में किसी भी सफाई कर्मचारी द्वारा उदासीनता बरती जाती है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद इरफान भाई, हरिओम वर्मा, मौ0 कासिम सिद्दीकी, प्रमोद राजौरिया तथा मनोज ताऊ उपस्थित रहे।