Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दबंग कोटेदार गरीब कार्ड धारकों का डकार गया चना

दबंग कोटेदार गरीब कार्ड धारकों का डकार गया चना

कौशांबी, जन सामना। विकासखंड चायल के जलालपुर गांव के गरीब कार्ड धारकों ने कोटेदार पर चना डकार जाने की शिकायत की हैद्य ग्रामीणों ने बुधवार को चायल तहसील में एसडीएम ज्योति मौर्या से शिकायत कर कोटेदार के खिलाफ जांच कर उचित से उचित कार्रवाई करने की मांग की है। जलालपुर शाना गांव के शिकायतकर्ता शिवलाल, बुधराम, बसंत लाल, गोममदही,कमलादेवी,सुखरानी,शाँतीदेवी आदि ने बताया कि गांव का सँचालन उसके दो बेटे करते हैं। पिछले कई सालों से वह गांव का कोटेदार हैं और उसी का फायदा उठाकर लाखों के सरकारी अनाज पर धांधली कर रहा है। जब सरकारी रेट से अधिक दाम वसूलने पर ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू किया। तो दबंग कोटेदार मारपीट पर उतारू हो गया। कार्ड धारकों ने कोटेदार पर आरोप लगाया है, कि सरकार द्वारा तय रेट से दो से 5 रुपए लेकर ही ग्रामीणों को चावल व गेहूं देता है। मनमानी तरीके से कोटेदार घतौली कर ग्रामीणों को अनाज देता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक इस दबंग कोटेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। योगी सरकार की मंशा पर पानी फेरने वाले इस कोटेदार की दबंगई के आगे ग्रामीण का भी वश नहीं चलता है। प्रशासन में कोटेदार के खिलाफ एक्शन लेने से दूर भागते हैं। इसका यह कारण है कि एक्शन लेने वाले अधिकारी को कमीशन नहीं मिलेगा हर महीना सप्लाई इंस्पेक्टर के मिलीभगत से सारा घोटाला होता है। जिसका नतीजा है कि दिन पर दिन कोटेदार राम शंकर यादव की दबंगई बढ़ती जा रही है। और मनमाना दाम लेने पर विरोध करने वाले कार्ड धारकों के साथ रौब के साथ पेश आता है। गांव के लोगो ने कहा कि ऐसे कोटेदार और अधिकारियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करना चाहिए।