Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टूटे पुल की वजह से आए दिन राहगीर हो रहे चोटिल

टूटे पुल की वजह से आए दिन राहगीर हो रहे चोटिल

अमेठी, लवकेश कुमार। स्थानीय शुकुल बाजार ब्लाक क्षेत्र के पूरे भाले गांव से पूरे शिवा सिंह होकर शुकुल बाज़ार मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर टूटी पुलिया की वजह से आए दिन हो रही दुर्घटना। जानकारी के अनुसार गांव वालों का कहना है कि PWD विभाग को टूटे पुल के बारे में कई बार सूचना दी गई पर PWD विभाग द्वारा इस पर कोई ध्यान दिया जाता है। कभी-कभी टूटी पुलिया की मरम्मत कर दी जाती है जो कि कुछ दिनों बाद फिर टूट जाती है जिसकी वजह से आए दिन लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। राहगीर जर्जर पुलिया से गिरकर चोटिल हो रहे हैं जहां ग्राम वासियों ने बताया कि लगभग चार – पांच साल से यह पुलिया ऐसी ही है। गांव वालों की PWD विभाग से मांग है कि पुल की मरम्मत की जाए जिससे हम सभी व आसपास के लोगों का आवागमन हो सके।