Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजपुर ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

राजपुर ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

कानपुर देहात। खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाॅक सभा राजपुर में ब्लाॅक बाल संरक्षण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सभी सम्मानित सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। ब्लाॅक बाल संरक्षण समिति में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता शारदा साहू द्वारा विकासखण्ड के समस्त केन्द्रों से उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोक्सो यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम 2012 के अंतर्गत बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न और यौन शोषण जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए  ग्राम सभा स्तर पर गठित ग्राम बाल संरक्षण समिति के माध्यम से समस्त ग्राम सभाओं के परिवारो को जागरूक किया जाना है। ये समितियाॅं बाल अपराध को रोकने, मानव तस्करी, प्रवर्तकता कार्यक्रम-जिसके अन्तर्गत ऐसे परिवारों का चयन किया जाना है।
बैठक में उपस्थित सभी को प्रवर्तकता कार्यक्रम व फाॅस्टर केयर योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही बैठक में  जिला पंचायत, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सब इस्पेक्टर थाना राजपुर, खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, आगनवाड़ी कार्यकत्री आदि लोग उपस्थिति रहे।