Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ब्लॉक में हुई टास्क फोर्स बैठक

राजपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ब्लॉक में हुई टास्क फोर्स बैठक

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के निर्देशन में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाॅक सभागार राजपुर में ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की बैठक महिला शक्ति केंद्र द्वारा की गई। सदस्य सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि ब्लॉक, ग्राम स्तर पर जागरूकता कैंप लगाए जाएं एवम् कन्या सुमंगला योजना का अधिक से अधिक बालिकाओं को आवेदन कराके लाभ दिलाया जाए। जिला समन्यक रिचा तिवारी द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कन्या सुमंगला योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया गया। बैठक के दौरान सभी सदस्यों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत करने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी अवगत कराया गया आने वाले समय में करने वाले कार्यक्रमों जैसे रैली वॉल पेंटिंग चित्रकला उत्साह वर्धन कर्यक्रम आदि के माध्यम से स्कूलों में प्रोग्राम कराए जाने पर चर्चा की गई।