Sunday, May 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कैंप लगाकर जीएसटी में करायें अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन- एडीएम

कैंप लगाकर जीएसटी में करायें अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन- एडीएम

हमीरपुर, अंशुल साहू। कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व, वाणिज्य कर, आबकारी, नगर निकाय, परिवहन, विद्युत व अन्य संबंधित विभागों द्वारा वसूली में प्रगति बढ़ाई जाए तथा वसूली के लक्ष्य को समयबद्ध ढंग से प्राप्त किया जाये। कैंप लगाकर जीएसटी में अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन कराया जाए। एआरटीओ विभाग द्वारा ओवरलोड, डग्गामार वाहनों पर लगातार प्रवर्तनीय कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा लक्ष्य के अनुसार वसूली की प्रगति बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि कोर्ट के प्रकरणों में समय से जवाब दाखिल किया जाये। कहा कि सभी तहसीलों से यह प्रमाण पत्र दिया जाये कि उनकी तहसील में मा0 उच्च न्यायालय का कोई भी प्रकरण/प्रत्यावेदन शेष नही है। राजस्व कार्यों की समीक्षा में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि तहसीलों से सभी प्रकार के वादों का समय पर जवाब दाखिल किया जाए। मानव संपदा पोर्टल पर कर्मियों का शत-प्रतिशत डाटा अगले दो दिनों में अनिवार्यतः फीड कराया जाए। सरकारी भूमि, खलियान आदि से अतिक्रमण हटाने की नियमित रूप से कार्रवाई की जाए। तालाबों से अतिक्रमण हटाने का नियमित रूप से अभियान चलाया जाए। कोर्ट कार्य नियमित रूप से किये जायें। उन्होंने कहा कि जिन कृषकों द्वारा पिछली बार पराली जलाई गई है उनको नोटिस जारी कर पराली न जलाने के बारे में सचेत कर दिया जाय। इसके अलावा पराली जलाने पर गत वर्ष में जो एफआईआर दर्ज की गई हैं उनमें चार्जशीट दाखिल करा दी जाय। उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी दशा में पराली नही जलनी चाहिए पराली जलाने पर संबंधित पर अधिकतम जुर्माना लगाया जाएगा तथा एफ आई आर भी दर्ज कराई जाएगी, इसके लिए एसडीएम द्वारा पहले से ही उनको नोटिस दे दी जाए ताकि पराली ना जलने पाए। उन्होंने कहा कि भू-माफियाओं को चिन्हित कर लगातार कार्रवाई की जाए। आईजीआरएस के डिफाल्टर संदर्भों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। कहा कि शिकायतो के डिफाल्टर होने से पूर्व ही उसको गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित किया जाए। बैठक में जोइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर संजय कुमार मीणा, एसडीएम मौदहा, राठ व सरीला, समस्त तहसीलदार, उपायुक्त वाणिज्य कर तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।