» निवेशकों को नीति के लाभों से कराया गया अवगत, फिल्म और ब्रोशर के माध्यम से हुई प्रस्तुति
रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार की ‘पर्यटन नीति 2022’ के प्रचार-प्रसार और निवेशकों को इसके तहत उपलब्ध अवसरों से अवगत कराने के लिए एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन ‘कलेक्ट्रेट सभागार, बचत भवन’ में किया गया। इस सेमिनार में पर्यटन नीति के प्रमुख प्रावधानों, निवेश प्रोत्साहन उपायों और पर्यटन क्षेत्र में संभावनाओं को विस्तार से प्रस्तुत किया गया। प्रतिभागियों को फिल्म प्रदर्शन, मल्टीमीडिया प्रस्तुतीकरण एवं ब्रोशर के माध्यम से नीति की जानकारी दी गई। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों, उद्योगपतियों और निवेशकों को पर्यटन नीति 2022 के तहत मिलने वाले लाभों से अवगत कराना और उन्हें पर्यटन परियोजनाओं में निवेश के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में उपनिदेशक पर्यटन कल्याण सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती नीलम गौतम, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी पन्नालाल एवं उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य ने सहभागिता की। निवेशक प्रतिनिधियों में सुरेश गुप्ता, अतुल गुप्ता, त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, यूके गुप्ता एवं मुकेश अग्रवाल सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि पर्यटन नीति 2022 के तहत विभिन्न प्रकार के पर्यटन जैसे धार्मिक, सांस्कृतिक, प्राकृतिक, साहसिक एवं स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। नीति के अंतर्गत पूंजीगत अनुदान, कर में छूट, भूमि आवंटन और आवश्यक मंजूरियों में सुविधा जैसे लाभ शामिल हैं।