Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वाहन चलाते समय रखें धैर्य व संयम, यातायात नियमों का करें पालन

वाहन चलाते समय रखें धैर्य व संयम, यातायात नियमों का करें पालन

हमीरपुर, अंशुल साहू। द्वितीय जिला सड़क सुरक्षा सप्ताह के तृतीय दिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सहयोग से विद्यालय के प्रधानाचार्य से वार्तालाप करके सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हमीरपुर के माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों से सीमित शब्दों में निबंध लेखन, स्वरचित कविताएं, पोस्टर पेंटिंग, स्केचिंग, ई-कार्ड, स्लोगन, क्यूज एवं रंगोली आदि छात्राओं से बनवाए गए। 10, 11 बच्चों से सड़क सुरक्षा पर सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए रेखाचित्र प्राप्त किए गए और जिन बच्चों की अच्छी स्केचिंग पाई गई उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया। जिसमें सहायक सम्भागीय अधिकारी (प्रशासन) मोहम्मद हबीब, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) भगवान प्रसाद, यात्रीकर/मालकर अधिकारी अर्जुन कुमार श्रीवास्तव व सम्भागीय निरीक्षक अश्वनी पाल तथा राजकीय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सरस्वती देवी,  मंजूलता गुप्ता, नीना पांडेय, आरती सक्सेना, शिवांगी सोनकर, वंदना खरे, अंजना खरे, प्रेरणा सिंह एवं अन्य स्टाफ ने भाग लिया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन भगवान प्रसाद ने बच्चों को बताया कि वाहन चलाते समय धैर्य रखें। उन्होंने दुर्घटना से देर भली जैसी बहूमूल्य बात बताई तथा यह भी बताया कि बच्चे यातायात संबंधी नियमों की जानकारी अपने घर में सभी सदस्यों को तथा आसपास के लोगों को भी दें। कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक राजेंद्र सुनकिया, वरिष्ठ लिपिक रवि कुमार सिंह, कनिष्ठ लिपिक रोहित कुमार ने आदि उपस्थित रहकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। उपरोक्त कार्यक्रम कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग एवं संबंधित निर्गत निर्देशों शासनादेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संपन्न कराया गया।