Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चूडी गोदाम से हजारों की चोरी

चूडी गोदाम से हजारों की चोरी

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के रामलीला चौराहा के समीप एक चूडी गोदाम से जाल काटकर हजारों की चोरी अज्ञात चोर कर ले गये। पीड़ित ने थाने में घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौका मुआयना भी किया। उत्तर हनुमान रोड रामलीला चैराहे के पास संगमनेर बैंगल स्टोर का जंगला काटकर चोरों ने हजारों की चोरी को अंजाम दिया। जिसकी जानकारी सुबह बैंगल स्टोर स्वामी को हुई। फर्म स्वामी शोभित अग्रवाल ने थाने में तहरीर देते हुये बताया कि इसकी जानकारी सुबह भाई द्वारा गोदाम खोलने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। चोरी में 20-22 हजार कैश, आईडीआई बैंक का एटीएम, पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम, एक जोड़ी चांदी की पायल, वजन लगभग दो सौ ग्राम, हिल का सामान व हिल लगभग सौ ग्राम चोरी होना बताया। मौके पर व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी, जिला मंत्री अमन बंसल, संचित वर्मा, नमन बंसल पर पहुंचे गये। बताया कि पूर्व में भी इनके यहां चोरी हो चुकी है। इसलिए चोरों के हौसले बुलंद है। सीओ सिटी के साथ थाना पुलिस को अवगत कराया है, मौका मुआयना किया गया है।