शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देश पर कोतवाली पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर बुधवार देर रात्रि भूढा पुल के पास के निकट से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक चोरी कि बाइक एक तमंचा बरामद किया हैं।इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर ने बताया कि बुधवार देर रात्रि को मुखबिर से सूचना मिली कि भूढा पुल के समीप तीन युवक किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने भूढा पुल पर चेकिंग शुरु कर दी। चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन युवकों को रोका तो वह भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर दबोच लिया। पुलिस ने जब उनसे बाइक के कागजात मांगे तो वह कागज नहीं दिखा सके। बताया कि बाइक चोरी की है। तलासी के दौरन एक युवक के पास 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम राहुल पुत्र लीलाधर निवासी गांव कनावर थाना नारखी फिरोजाबाद, छोटू पुत्र महेन्द्र, इकबाल पुत्र कंचन निवासी गिहार काॅलोनी तहसील तिराहा शिकोहाबाद बताये। पुलिस ने बताया कि आस पास थानों से तीनों युवकों के अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। ये आसपास जिले में जाकर बाइके चोरी करते थे। बाइक चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई ओमपाल सिंह शामिल थे।