शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। डीएलएड के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की मांग की। डीएलएड के छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संकट काल में समस्त शिक्षण, प्रशिक्षण पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। सभी डीएलएड 2018 बैच के प्रशिक्षु हैं। जो कि इस सत्र में तृतीय सेमेस्टर में हैं। महामारी के कारण शासन ने प्रशिक्षुओं को प्रमोट करने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश शासनादेश बेसिक शिक्षा अनुभाग-4 वर्ष 2018 के तृतीय सेमेस्टर परीक्षा हेतु अर्हर प्रशिक्षुओं जो प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर में उत्तीर्ण होकर औसत अंकों में सामान अंक प्रदान करते हुए तृतीय सेमेस्टर कक्षोन्नति करने का आदेश प्राप्त हुआ। जिसके अनुपालन में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इसमें जो प्रशिक्षु द्वितीय सेमेस्टर या प्रथम सेमेस्टर में किसी विषय में उत्तीर्ण नहीं हुए हैं, उनको कक्षोन्नति से बाहर किया जा रहा है। जो समानता के अधिकारों का हनन है। सभी छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी से तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की गुहार लगाई है।