Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा

जनपद प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा

प्रभारी मंत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रदेश में प्रथम स्थान पर होने पर दी बधाई
कानपुर देहात। राज्यमंत्री, नगर विकास शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद में विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान, सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला, एमएलसी अरूण पाठक आदि जनप्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, सदर एसडीएम आनन्द कुमार सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सीएमओ को निर्देशित किया कि कोरोना महामारी के चलते जनपद में संचालित कोविड एल-1 व एल-2 हाॅस्पिटल सही प्रकार से संचालित किये जाये। अस्पतालों में कोविड मरीजों का अच्छे से ध्यान रख कर इलाज किया जाये तथा उन्हें समय से भोजन, नाश्ता, पानी, दवा आदि उपलब्ध करायी जाये तथा किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए।
उन्होंने कहा किजनपद में जो प्राइवेट हास्पिटल चल रहे है वहां पर भी सभी व्यवस्थायें दुरस्त रहे तथा लोग मास्क लगाये तथा हाथों को सैनेटाइज करते रहे तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाये तथा अस्पताल को दिन में दो-तीन बार सैनेटाइज करया जाये। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा ग्रामीण व शहरीय क्षेत्रों में दवा का छिडकाव कराया जाये तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत आयुष्मान मित्रों द्वारा गोल्डेन कार्ड बनवाने में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों के तहत अति संवेदनशील है तथा फरीफ की फसल का मौसम चल रहा है तथा कुछ दिनों बाद रवी की फसल की वुआई होनी है तथा किसानों को खाद, पानी आदि समय से उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि किसान पराली न जलाये तथा पराली को गौ संरक्षण केन्द्रों को उपलब्ध कराया जाये तथा पराली को काटने वाली मशीन में स्पेलर अवश्य लगाया जाये। वहीं उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था सही प्रकार से चले तथा कही किसी प्रकार की शिकायत नही मिलनी चाहिए तथा अपराध पर नियंत्रण लाये तथा गरीबों का उत्पीडन न होने पाये। वही एमएलसी द्वारा सवाल पर सवाल किये वहीं जिलाधिकारी व सीएमओ ने बिन्दुवार समुचित जानकारी दी।
बैठक में बीएसए द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रदेश में प्रथम स्थान पर है जिस पर मंत्री जी सहित सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने बधाई दी। उन्होंने बताया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 100 छात्रायें है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को किताबे वितरित कर दी गयी है तथा यूनीफार्म भी वितरित करायी जा रही है। कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में रंगाई, पुताई, शौचालय, रनिंग वाटर आदि का कार्य कराया जा रहा है। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पोषण माह सितंबर माह में चलाया गया है जिसमें जनपद 9वें स्थान पर रहा तथा आंगनबाडी केन्द्रों पर पोषण वाटिका भी बनायी गयी है जिसमें हरी सब्जी, पौधे आदि लगाये। वहीं विद्युत विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, नल कूप, सिंचाई, जल निगम आदि विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने अपने विभाग से संबंधित जो योजनायें केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही है उनका प्रचार प्रसार कर लोगों को लाभांवित किया करे तथा पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ अवश्य दिया जाये। जनपद में विद्युत की समस्या नही होनी चाहिए तथा जो शिकायत प्राप्त होती है उनका निस्तारण समय से किया जाये। जनपद में सील्ट सफाई का कार्य समय से कराये तथा जो सरकारी नल कूप चल रहे है वह सही प्रकार से संचालित हो तथा जो नल कूप खराब पडे है उनको समय से ठीक कराये। बैठक में जिलाध्यक्ष, एमएलसी, सदर विधायक ने भी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर पात्र गरीब व्यक्तियों को लाभाविंत करे। इस मौके पर जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देश दिये गये है उनका सही प्रकार से अनुपालन किया जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने भी विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी दी गयी। बैठक में डीएसटीओ शीश कुमार, पीडी दिनेश यादव, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, डीडीएजी विनोद कुमार यादव आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।