जीजी न्यूज़ टीवी न्यूज़ के सौजन्य से पत्रकारों का किया गया सम्मान
महादेव गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ पत्रकार सम्मान समारोह
प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। लोकतंत्र के चार स्तंभों में से एक है पत्रकारिता, कोरोना के इस संकट के दौरान पत्रकारिता ने समाज एवं प्रशासन को एक नई दिशा दी है एवं जागरूक करने का प्रयास किया है उक्त विचार ऑल इंडिया पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने व्यक्त किया। जीजी न्यूज़ टीवी न्यूज़ द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए श्री शास्त्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पत्रकारिता का एक नया आयाम देखने को मिला है। समाज की बात प्रशासन एवं प्रशासन की बात जनता तक पहुंचाने में मीडिया ने अहम भूमिका अदा की। श्री शास्त्री जी ने यह भी कहां की महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्य के पथ पर पत्रकार ने अपनी विशेष भूमिका अदा की इसलिए कोरोना योद्धा के रूप में पत्रकारों का सम्मान हमारे लिए गौरव की बात है।
पत्रकारों के सम्मान के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है उनकी आवाज को दबाने के लिए उनके ऊपर लगातार फर्जी मुकदमों में जेल भेजा जाना चौथे स्तंभ पर एक बड़ा कुठाराघात हैं। जीजी न्यूज़ टी वी न्यूज पत्रकार सम्मान समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विश्व पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर त्रिपाठी ने यह भी कहा कि जिस तरह से पत्रकारों की हत्याएं हो रही हैं और शासन-प्रशासन मूक दर्शक की भांति तमाशा देख रहा है यह समाज के लिए एक बहुत ही दुख का विषय है।
कोरोना काल में अपनी लेखनी से शासन प्रशासन तक जनता की आवाज पहुंचाने के लिए जन सामना न्यूज प्रयागराज के जिला संवाददाता बीडी पांडे सिंघम सहित दर्जनों पत्रकारों को कोरोनावरियर्स के सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आचार्य श्रीकांत शास्त्री विशिष्ट अतिथि शिव शंकर त्रिपाठी, असित कुमार तिवारी, पुष्पेश त्रिपाठी, श्याम कुमार पाल, शिव सागर मौर्य ,मुन्ने भाई, सब्बर अली, एस बी शर्मा, राजकुमार, उमेश मिश्रा तथा जीजी न्यूज़ टीवी न्यूज़ के प्रयागराज मंडल प्रभारी सुरेश सिंह, मनोज सोनी उनके टीम के तमाम पत्रकार गण उपस्थित रहे।