हमीरपुर, अंशुल साहू। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से मुख्यालय स्थित जीजीआईसी में लखनलाल जोशी ‘ललित’ के द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता एआरटीओ भगवान प्रसाद ने की। सरस्वती वंदना के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमें तमाम कवियों व रचनाकारों ने रचनाएं प्रस्तुत की। इस मौके पर लखन लाल जोशी ‘ललित’ जिला महामंत्री व हरिराम गुप्ता निरपेक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया गया। गोष्ठी में जिला महामंत्री लखनलाल जोशी ‘ललित’ ने अपनी श्रंगार कविता पढ़ते हुए कहा कि ’तुम छुओ तो मुझे एक एहसास हो- आज कलियों ने भंवरों को धोखा दिया।’ वहीं हरिराम गुप्ता निरपेक्ष ने अपनी कविता पढ़ते हुए संदेश दिया कि ’प्रेम की डगर में पग बढ़ाकर देखिए- एक बार प्रेम गीत गाकर देखिए।’ गोष्ठी में जयप्रकाश त्रिपाठी, अंशुमान पाठक आदि तमाम बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे।