Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कस्बे सहित क्षेत्र में संदिग्ध बाइकों की भरमार

कस्बे सहित क्षेत्र में संदिग्ध बाइकों की भरमार

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे सहित क्षेत्र में बाहरी जनपदों सहित दूसरे राज्यों की बाईकों की भरमार है। जो पुलिस और पत्रकार का लोगो लगाकर बेखौफ कस्बे सहित क्षेत्र में फर्राटा भरते घूमते हैं। इतना ही नहीं इनमें कुछ बाइकें चोरी की या संदिग्ध भी होती हैं जो पुलिस और पत्रकार का लोगो लगा होने की वजह से बच जाती हैं। कल कोतवाली पुलिस ने ऐसी ही एक बाइक बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिस बाइक मे स्कूटी का नम्बर लिखा हुआ था। बताते चलें कि कस्बे के मोहल्ला उपरौस मे कल देर शाम कोतवाली पुलिस ने एक बाइक यूपी 78 सी.ई. 4377 को पकड़ लिया। जिसके कोई वैध कागजात नहीं होने के कारण कोतवाली पुलिस ने बाइक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। और जब बाइक के नम्बर को परिवहन विभाग के मोबाइल एप पर जांच किया गया तो उक्त नम्बर कानपुर जनपद के सुनील सिंह के नाम पर दर्ज है। और उक्त नम्बर डीएल एक्स होण्डा की एक्टीवा है। वहीं उक्त मामले में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला संदिग्ध हैं। बाइक और दोनों युवक पुलिस की हिरासत में है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे कार्यवाही की जायेगी।