Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रामीणों ने उठाई मांग, राशन कोटा गांव आस-पास किया जाए

ग्रामीणों ने उठाई मांग, राशन कोटा गांव आस-पास किया जाए

मौदहा /हमीरपुर, जन सामना। मुस्कुरा विकास खण्ड के ग्राम खडेही लोधन के दर्जनों ग्रामीणों ने अपने गांव का निस्त कोटा निकटवर्ती ग्राम चिल्ली मे अटैच करने की मांग करते हुए एसडीएम मौदहा अजीत परेश को एक ज्ञापन सौंपा है।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम खडेही लोधन की राशन दूकान अनियमितताओं के चलते हुई, विभागीय जांच के उपरांत निरस्त कर दी गई थी। जिसके बाद वरीयता क्रम आधार पर उक्त कोटा दूसरे स्थान पर सम्बद्ध किया जाना था। जिसमें प्रथम और दितीय वरीयता ग्राम बसवारी के कोटेदारों को प्राप्त हुई थी।जबकि तीसरी वरीयता ग्राम चिल्ली के कोटेदार को मिली थी।ग्रामीणों की मांग है कि बसवारी की दूरी खडेही लोधन से आठ किलोमीटर है जबकि चिल्ली की दूरी चार किलोमीटर है।ऐसे में कोटा का बसवारी अटैचमेंट करने से ग्रामीणों के समय और श्रम दोनों का नुकसान होगा।साथ ही इसके पूर्व भी गांव का कोटा चिल्ली अटैच किया जा चुका है।इस लिए जनहित को ध्यान में रखते हुए कोटा चिल्ली अटैच किया जाये।उक्त मामले में पूर्ति विभाग से मिली जानकारी मे बताया गया कि वरीयता क्रम के आधार पर अटैचमेंट किया जाता है बाकी जो जानकारी होगी पोर्टल पर अपडेट कर दी जायेगी।जबकि पूर्ति निरीक्षक से लगातार सम्पर्क करने के बाद भी फोन रिसीव नहीं होने से उनका पक्ष नहीं जाना जा सका। जबकि ज्ञापन देने वालों में अनूप कुमार, रामपाल, राधेश्याम, बारे लाल,अर्जुन पाल, किशोरी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।