हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश भर में नहर, बंबा, माइनर की सफाई के कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अंतर्गत सिंचाई खंड हाथरस द्वारा कोटा माइनर पर सफाई कार्य शुरू कराया गया। जिसका शुभारंभ सदर विधायक हरीशंकर माहौर द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर विधायक हरीशंकर माहौर ने बताया कि सरकार प्राथमिकता वाले कार्यों को विशेष वरीयता प्रदान कर रही है। हाथरस विधानसभा में पड़ने वाले सभी नहर, बंबा, माइनर को जल्दी से जल्दी साफ किया जाएगा, जिससे किसानों को फसल के लिए सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता हो सके। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुनीत आर्य, नरोत्तम सिंह, ज्ञानेंद्र शर्मा एडवोकेट, सहायक अभियंता ईश्वर सिंह,सहायक अभियंता पुष्पेंद्र बर्मन आदि उपस्थित थे।